Sunday, August 17, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

नई संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने ग्रहण किया पदभार

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर, नई संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने संभागायुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। तिवारी सरगुजा संभाग से स्थानांतरित होकर यहां आई हैं। वे 2008 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। संभागायुक्त कार्यालय में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर द्वय अखिलेश साहू और अर्चना मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। हाल ही प्रशासनिक फेरबदल में शिखा राजपूत तिवारी को बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। कमिश्नर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनको सौंपे गए दायित्वों की जानकारी ली।