Thursday, May 22, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

क्या आप जानते हैं ? आखिर कौन है कोरबा के नए कलेक्टर अजीत वसंत ? जानिए उनके बारे में…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, प्रदेश में बुधवार को देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने कई जिलों के कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना और कार्य में बदलाव किया है। इस तबादला से कोरबा,रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं। इसी क्रम में कोरबा के नए कलेक्टर के रूप में अजीत वंसत को नियुक्त गया है।

अजीत वसंत मूलतः बिहार के रहने वाले अजीत वसंत को अब छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा जिले में जिलाधीश की कमान सौंपी गई है इससे पहले 2013 बैच के ये आईएएस अफसर नारायणपुर जिले में कलेक्टर थे, बतौर कलेक्टर मुंगेली, नारायणपुर के बाद ये इनका तीसरा जिला होगा। इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत राजनादगांव जिले के मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चापा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, राज्य शासन के भौमिकी तथा खनि कार्य विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में अपर कलेक्टर तथा राजनांदगांव में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के रूप पदस्थ थे।

बिहार में सामान चोरी के बाद आए थे सुर्खियों में

बात 23 अक्टूबर 2015 की है कलेक्टर अजीत उन दिनों एसडीएम हुआ करते थे मिथिला के अपने गांव अंधराठाथी से मधुबनी बस से जा रहे थे उसी बीच दरभंगा के पास उनका बैग से किसी चोर ने आभूषण चोरी कर लिया। रिपोर्ट लिखने के बाद भी दरभंगा पुलिस ने जब सहयोग नहीं किया तो उन्होंने घटना के 3 महीने बाद एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने का एलान कर दिया। इसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे।