Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनकोरियाछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

वरिष्ठ पत्रकार भरत मिश्रा पंचतत्व में विलीन : मंत्री जायसवाल ने 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की

आकाशवाणी.इन

चिरमिरी,  छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सलाहकार पत्रकार भरत मिश्रा का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। इस आकस्मिक घटना से एक अनमोल पत्रकार को खो दिया जिसकी क्षति अपूर्णीय है। घटना की खबर फैलते ही अविभाजित कोरिया एवम एमसीबी में पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। भुरकुंडी मुक्ति धाम में मुखग्नि उनके पुत्र जितेन्द्र मिश्रा ने दी।

इस दौरान भुरकुंडी मुक्ति धाम में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्रीअग्निहोत्री और ब्राह्मण समाज के सदस्य, क्षेत्र के व्यापारी, तथा श्रमजीवी प्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई, मनेन्द्रगढ़ से प्रदेश सचिव मृत्युंजय चतुर्वेदी, बैकुंठपुर से संभाग अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष श्रीराम बरनवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ला, सतीश गुप्ता, रामचरित द्विवेदी, श्रीपत राय, द्रोणाचार्य दुबे, अमित पाण्डेय, संदीप सोनवानी,राजेश उपाध्याय ,दुलाल दे,अभिजीत मुखर्जी, उग्रसेन पाल, संतोष,हेमंत अविनाश ,विनोद पांडेय,अरुण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। दुख की इस घड़ी में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्यामविहारी जायसवाल ने 50 हजार की नगद सहयोग राशि पत्रकार स्वर्गीय भरत मिश्रा के परिवार को निवास स्थान में जाकर प्रदान किया। इस पर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ ने श्री जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।