Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

विजिबल पुलिसिंग‘ की ओर बिलासपुर पुलिस की पहल : यातायात व्यवस्था सुधारने, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने के लिए की गई पैदल पेट्रोलिंग

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर ज़िले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार की जा रही पैदल पेट्रोलिंग।

MV Act एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही ।

बिलासपुर,  जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  पूजा कुमार (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा कृष्णा पटेल, एसडीओपी उदयन बेहार, एसडीओपी कोटा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर लगातार पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है ।

पेट्रोलिंग का उद्देश्य यातायात व्यवस्था सुधारना, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाना है। पेट्रोलिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर MV Act के तहत कार्यवाही की जा रही है। रोड किनारे या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही की जा रही है। थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण ’विजिबल पुलिसिंग‘ की ओर बिलासपुर पुलिस की पहल है। इससे पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संवाद भी स्थापित हो रहा है।