Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाराहुल वर्मा

संभाग आयुक्त के डी कुंजाम ने किया धान खरीदी केंद्र खरौद एवं लोहर्सी का औचक निरीक्षण

आकाशवाणी.इन

जांजगीर-चांपा ,शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी का जायजा लेने संभाग आयुक्त श्री के डी कुंजाम धान खरीदी केंद्र खरौद एवं लोहर्सी पहुँचे।उन्होंने धान खरीदी हेतु किसानों को टोकन की उपलब्धता एवं उनकी धान का समय पर तौल सहित धान खरीदी केन्द्र में बारदाने की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता देखने के साथ ही नमी मापक यन्त्र से धान में नमी की मात्रा का जांच भी करवाया।उन्होंने खरीदी गई धान के सुरक्षित रखरखाव हेतु स्टेकिंग करने और तिरपाल से ढंककर रखे जाने कहा।इस दौरान एसडीएम पामगढ़ श्री आर के तंबोली, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।