Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़बिलासपुरराहुल वर्मा

रफ्तार का कहरः डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो पलटी

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना में स्कोर्पियो के चालक और वाहन में सवार हुए लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घायलों को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, रिंग-2 में नर्मदा नगर चौक के पास ये भीषण हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर से रिंग रोड 2 की स्कोर्पियो सवार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। अब तक स्कोर्पियो चालक व उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.घटना की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है।