यूथ हॉस्टल कोरबा इकाई के संरक्षक बने डॉ. हेमंत सचदेवा
आकाशवाणी.इन
कोरबा, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा यूनिट टीम ने डीएसपीएम, सीएसईबी पावर प्लांट का दौरा किया और मुख्य अभियंता डॉ. हेमंत सचदेवा से कोरबा यूनिट के संरक्षक के रूप में YHAI का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।
उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर संरक्षक बनने सहमति दी ।
डॉ. हेमन्त सचदेवा, सी.ई., डीएसपीएम, कोरबा अब YHAI कोरबा इकाई के संरक्षक हैं। कोरबा टीम द्वारा कोरबा इकाई के कार्यक्रमों से युक्त पत्रिका भी प्रस्तुत की। वह हमारा काम देखकर बहुत खुश हुए।’ उन्होंने YHAI कोरबा इकाई को हर संभव तरीके से मदद करने के लिये आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर यूनिट अध्यक्ष सतीश शुक्ला, यूनिट सदस्य श्रीमती मालती जोशी, अतुल शुक्ला और यूनिट चेयरमैन संदीप सेठ उपस्थित रहे ।
