Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़धमतरीराहुल वर्मा

छत्तीसगढ़ : लकड़ी तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, युवक की गंभीर हालत

आकाशवाणी.इन

धमतरी, पत्नी और भाभी के साथ लकड़ी तोड़ने जंगल गए एक युवक पर मादा भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल है। स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरडुला अंतर्गत कोटाभर्री निवासी सुनीत कमार अपनी पत्नी और भाभी के साथ जंगल में लकड़ी काटने गए थे। तीनों एक ही स्थान पर लकड़ी तोड़ रहे थे, तभी एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ वहां आ गया। महिलाएं जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई। जबकि भालू ने सुनित कमार पर हमला कर दिया। भालू को भगाने युवक ने कोशिश किया।

लेकिन उनके जबड़े को नोचकर भालू खा गया। दोनों महिलाओं के काफी चिल्लाने के बाद बमुश्किल भालू भागा, तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में महिलाओं ने उन्हें गांव तक पहुंचाया। वन विभाग व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, तो उन्हें संजीवनी एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में लाकर प्राथमिक उपचार कराया।युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उपचार कर रही डा दीप्ति ने बताया कि रायपुर मेडिकल कालेज में घायल युवक के जबड़े का प्लास्टिक सर्जरी किया जाएगा, क्योंकि जबड़ा को भालू खा चुका है।