Monday, August 4, 2025
Accidentछत्तीसगढ़ न्यूज़

CG : जनशताब्दी में लगी आग, मची अफरातफरी…

आकाशवाणी.इन

ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और सभी यात्री डिब्बे से उतर गए। सूचना मिलने पर स्टेशन कर्मचारी और अग्निशमन दल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और थोड़ी देर में आग बुझा दी गई। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत ट्रेन के पहिए से हुई थी और जैसे ही ट्रेन ने कटक स्टेशन पर रुकने के लिए ब्रेक लगाया, पहियों से धुआं उठने लगा और डिब्बा आग से घिर गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान में कहा कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक-शू अलग न होना) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को सुबह 6ः30 बजे रोका गया। पहिए से ब्रेक अलग करने के बाद ट्रेन 7.15 बजे रवाना हुई.