Saturday, August 2, 2025
Accidentआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

कोरबा ब्रेकिंग न्यूज : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया इलेक्ट्रीशियन, अस्पताल में भर्ती

आकाशवाणी.इन

कोरबा,  शहर के बरपारा कोहड़िया नामक बस्ती में थोड़ी देर पहले बृजलाल बरेठ नमक इलेक्ट्रीशियन घर के ऊपर से होकर निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लगभग 44 वर्षीय बृजलाल लाइन की चपेट में कैसे आया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है ।

हां एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ घटनास्थल के समीप ही बैठा था तभी अचानक तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई पड़ी ।भाग कर देखा गया तो पाया गया कि बृजलाल जली अवस्था में घर में पड़ा चीख रहा है और उसके छत की सीट टूटी हुई है ।एक कपड़ा हाई टेंशन लाइन में पर अभी भी पड़ा हुआ जल रहा था। बृजलाल को 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है