Tuesday, August 5, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

सीएम भूपेश के 75 पार बयान पर डॉ रमन ने ली चुटकी,एग्जिट पोल पर आला नेताओं का बड़ा बयान

आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) का बयान बड़ा बयान सामने आया है, पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी ने चुनाव अभियान में मुद्दों को इंगित किया था, एग्जिट पोल में 15 से 46 पहुंचने की कल्पना दिख रही है, भाजपा 48 और 40 पर नहीं रुकेगी 52 से 70 सीटें जीत कर आएगी, 52 से 55 सीटों पर बढ़त लेकर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

वहीं कांग्रेस के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि, 75 पार करने वाले 40 पर आकर रुक हुए है, कांग्रेस मतगणना के दिन 35 से नीचे जाने वाली है.

सीएम बघेल के एग्जिट पोल पर दिए गए बयान पर रमन सिंह ने कहा, 75 से 42 तक लाकर पटक दिया, एक्जिट पोल जो दिखाए जा रहे है बस्तर और सरगुजा के आधार पर नहीं दिखाया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि एग्जिट पोल सीमित सेम्पल साइज का होता है। भारतीय जनता पार्टी का सैंपल साइज बहुत बड़ा है। हमारे पास कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त है मैं डेढ़ साल से पूरे छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। एक-एक विधानसभा में गया। जनता से संवाद किया। कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उस आधार पर मैं बहुत स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को जब मतगणना होगी, तब भाजपा की सरकार बनेगी। कमल खिलेगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने प्रस्तुत की है, लगातार हमारे केंद्रीय नेताओं के प्रवास हुए हैं, सभाएं हुई हैं और कांग्रेस सरकार की जो विफलताएं हैं, हर वर्ग की जनता को कांग्रेस की सरकार ने ठगने का काम किया, धोखा देने का काम किया। अपराध का गढ़ बना दिया। नशे का गढ़ बना दिया। भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। विकास पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिसे वह अपनी उपलब्धि बता सके। इसलिए 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है।

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।”