C.G.NEWS : महिला से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आकाशवाणी.इन
रात्रि में महिला से छेडछाड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. जिले में पुलिस के द्वारा महिलाओं से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
दिनांक 25.11.2023 को रात्रि में पीडिता अपने सास के साथ धान की रखवाली करते घर आंगन मे सोयी थी की रात्रि करीबन 11:30 बजे हरिराम केंवट पीछे मे गलत निगाह से आकर सो गया और छेड़छाड़ करने लगा, चिल्लाई तो भाग गया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 607/23 धारा 354, 354 (क) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी हरिराम केवट साकिन कल्याणपुर थाना अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस.पटटावी उप निरी.लालन पटेल, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक अजय भानू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा.
