कोरबा जिले की चारों सीटों समेत प्रदेश की 32 सीटों पर गिरा मतदान का ग्राफ
आकाशवाणी.इन
0.इन सीटों पर 5 हजार वोटों से भी कम में हो सकता है जीत-हार का फैसला
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान पूरे हो चुके हैं। मतदान के आंकड़े राजनैतिक पार्टियों को परेशान करने वाले हैं। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 32 सीटों पर मतदान का ग्राफ गिरा है। मतदान के गिरे ग्राफ ने राजनैतिक पार्टियों के माथे पर बल ला दिया है।
विधानसभा मतदान के आंकड़े एक नजर में
विधानसभा मतदान प्रतिशत
- 2013 77.40
- 2018 76.88
- 2023 76.31
क्योंकि 2018 में प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों में 2013 की अपेक्षा कम मतदान हुआ था। इन विधानसभा सीटों में जीत-हार का आंकड़ा 5 हजार वोटों से कम का था। इन कम मतदान वाले विधानसभाओं में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला था। 2018 में जिन 17 विधानसभा सीटों में कम मतदान हुआ था, उनमें से कांग्रेस के खाते में 10, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के 3 और बीजेपी के खाते में 2 सीटें पहुंची थी।
2018 में इन सीटों में जीत-हार में 5 प्रतिशत से कम का था अंतर
विधानसभा जीत का अंतर प्रतिशत में चुनाव जीतने वाली पार्टी
मनेंद्रगढ़ 4.29 कांग्रेस
बैकुंठपुर 4.21 कांग्रेस
जशपुर 4.83 कांग्रेस
कुनकुरी 2.88 कांग्रेस
तखतपुर 2.88 कांग्रेस
बेलतरा 4.42 कांग्रेस
अकलतरा 1.21 बीजेपी
जांजगीर-चापा 2.87 बीजेपी
चंद्रपुर 75.53 कांग्रेस
पामगढ़ 2.24 बीएसपी
बलौदा बाजार 1.11 जेसीसीजे
धमतरी .27 बीजेपी
भिलाई नगर 2.73 कांग्रेस
खैरागढ़ .52 जेसीसीजे
कोंडागांव 1.35 कांग्रेस
नारायणपुर 2.11 कांग्रेस
दंतेवाड़ा 2.09 बीजेपी
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत 76.88 प्रतिशत था। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 68, बीजेपी के 15, जेसीसीजे के 5 और बीएसपी के 2 प्रत्याशी जीते थे। इस बार विधानसभा चुनाव में भी 0.57% मतदान का ग्राफ गिरा है। विधानसभावार सीटों की बातें करें तो प्रदेश की 90 सीटों में 32 सीटों में मतदान का ग्राफ गिरा है। अब देखना यह है, कि मतदान ग्राफ गिरने का फायदा किस पार्टी को मिलेगा।
इन विधानसभा सीटों में गिरा मतदान का ग्राफ
भरतपुर सोनहत, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, लुंड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, खरसिया, धरमजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली/तानाखार, कोटा, लोरमी, मुंगेली, अकलतरा, पामगढ़, सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, बलोदा बाजार, भाटापारा, धरसीवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम, अभनपुर, अहिरवारा, कोंडागांव और बीजापुर।
