Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़राहुल वर्मा

कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार ने वोट डालने के लिए मतदानकेन्द्र में लाइन लगकर वोट किया

आकाशवाणी.इन

कोरबा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार वोट डालने के लिए मतदानकेन्द्र में लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए…आम मतदाताओं के साथ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने आज सुबह से प्राथमिक शाला रामपुर पी डब्ल्यूडी रामपुर स्कूल कोरबा में आम मतदाताओ के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले के सभी मतदाताओं को वोट डालने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को सहभागिता देने और बिना किसी के दबाव,प्रलोभन में आए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की।