Saturday, August 2, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़रायपुरराहुल वर्मा

पीएम मोदी आप बोल रहे हैं, मैं सुन रहा हूँ, जल्द जवाब मिलेगा : भूपेश बघेल

आकाशवाणी.इन

रायपुर, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुछ ही दिनों में मतदान होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में लगी हुई और इसके साथ ही सीएम से लेकर पीएम व सभी नेता मंत्रियों का दौरा भी लगातार जारी है। सभी अपने प्रत्याशी के पक्ष में जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना भी साध रहे हैं। इसी बीच गाली के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटावर करते हुए जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहा है कि, ‘प्रधानमंत्री! आप छग आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूँ। आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले रमन सिंह ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था। लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।