LIVE VIDEO : CG कांग्रेस के “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी, इन अहम मुद्दों को किया गया शामिल…
आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र जारी किया गया है।
इन अहम मुद्दों को किया गया शामिल…
तेंदूपत्ता का मिलेगा 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस
धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल
सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में
अभी से शुरू हो चुकी है 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी
200 यूनिट बिजली सबको मुफ्त
जो वो नहीं दे पाए वो भी हम देंगे. 17.5 लाख गरीबों को हम आवास देंगे.
https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxyjkeRjWKM
लघु वनोपजों पर MSP के अतिरिक्त मिलेंगे 10 रुपए/किलो
अब 7000 की जगह भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष
KG से लेकर PG तक शिक्षा पूरी तरह FREE डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ITI सहित.
अब 10 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज
अब सभी सरकारी स्कुल बनेगें आत्मानन्द स्कूल
तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
युवाओं को उघोग व्यवसाय ऋण में 50 % सब्सिडी
“मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना” से अब दुर्घटना में भी नि:शुल्क इलाज
स्व सहायता समूह का भी होगा कर्जा माफ़
संस्कारधानी राजनांदगांव में लागू परंपरा को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध
प्रदेश में 700 नए रीपा का होगा निर्माण
परिवहन व्यवसायियों के होंगे कर व कर्ज माफ़
