Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

SP संतोष सिंह ने 4 एएसआई सहित 46 पुलिस कर्मियाें का किया तबादला

काेरबा/ आकाशवाणी.इन

पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह ने गुरुवार की शाम 4 एएसआई समेत 46 पुलिस कर्मियाें का तबादला आदेश जारी किया. प्रशासनिक दृष्टिकाेण से किए गए तबादले में ज्यादातर पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में पदस्थ थे. जिन्हें थाना-चाैकी में तैनात किया गया है. इसी तरह थाना-चाैकी में लंबे समय से जमे कई कर्मचारियाें काे दूरस्थ के थाना-चाैकी या पुलिस लाइन भेजा गया है.