Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

इडली वाले पर टूटा सीएसईबी प्रबंधन कहर, छीन गई गरीब की रोजी रोटी

कोरबा जिले के एचटीपीएस पश्चिम कॉलोनी में इडली दुकान वाले पर प्रबंधन का कहर इस कदर टूटा कि यहां के अधिकारियों ने दुकान हटाकर समान पर कब्जा कर लिया. अधिकारियों की इस कार्रवाई ने गरीब इडली वाले की रोजी रोटी छीन ली है. पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्री पुलिस से की है.

पीड़ित विजय गुप्ता ने बताया कि वह सीएसईबी पश्चिम के केटू  विहार कॉलोनी में सड़क किनारे 20 वर्षों से इडली, समोसा का दुकान ठेला लगाता है, इस व्यवसाय से जो आमदनी होती है उससे अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उन्होंने बताया की सिविल विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड के दल बल को साथ लेकर ठेला पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए समान जप्त कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान वीडियो बना रहे थे तो वीडियो बनाने नही दिया गया. अधिकारियों द्वारा सिर्फ गरीब को ही तंग किया जाता है बाकी पहुंच वालों को कुछ भी किसी प्रकार की कार्रवाई की बात नही बोला जाता.