Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

लखनलाल की संपत्ति तीन गुना बढ़ी, फिर भी जनता के सामने गरीब होने का पीट रहे ढिंढोरा?

आकाशवाणी.इन

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद से भाजपा नेता लखनलाल देवांगन जनता के सामने खुद को गरीब प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। वहीं निर्वाचन के समक्ष प्रस्तुत शपथ पत्र में कहानी कुछ अलग ही नजर आ रही है। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में तीन गुना वृद्धि हुई है। वर्तमान में उनके व उनकी पत्नी के पास 58.66 लाख से ज्यादा की चल अंचल संपत्ति है.

द्वितीय चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का समय समाप्त हो चुका है। स्क्रूटनी के बाद कोरबा में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट के दोनों प्रत्याशी ने अपना शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देर्वागन की कुल चल व अंचल संपत्ति 58 लाख 66 हजार 304 है। उनके पास नगद दो  लाख 40 हजार रुपये और पत्नी के पास 80 हजार रुपये है.

लखनलाल के नाम पर स्टेट बैंक एमपी नगर, पंजाब नेशनल बैंक दर्री, इंडियन ओवरसीज बैंक छुरीकला, जिला सहकारी बैंक कटघोरा, बैंक आफ बड़ौदा टीपी नगर में संचालित खातों समेत तीन अलग-अलग बीमा पालिसी, 20 ग्राम सोना को मिलाकर कुल रकम 18 लाख 79 हजार 883 रुपये की चल संपत्ति है। वर्ष 2018 में लखन के पास कुल संपत्ति 17 लाख 40 हजार 52 रुपये दर्शाई थी। इसमें तीन गुना की बढ़ोत्तरी हो गई.

लखनलाल की पत्नी के पास 70 ग्राम सोना

लखनलाल की पत्नी के पास 70 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, एक बीमा पालिसी और पंजाब नेशनल बैंक में खाता को मिलाकर आठ लाख 16 हजार 421 रुपये की संपति है। लखनलाल के नाम पर व संयुक्त स्वामित्व की ग्राम छुरीकला, धनगांव, दरींखार, पुनर्वास ग्राम कोहडिया, दरी बस्ती नगोईखार में पुश्तैनी मकान है। इसका बाजार मूल्य 23.10 लाख रुपये है।। पत्नी के नाम पर र ग्राम चोरभट्टी, खम्हारडीह रायपुर में हाऊसिंग बोर्ड की 8.60 लाख रुपये की एक पलेट है.

बंदूक और रिवाल्वर भी रखे हैं पूर्व संसदीय सचिव लखन

लखनलाल न सिर्फ लाखों की संपत्ति के मालिक है, बल्कि उनके पास दो बोर वाली बंदूक और रिवाल्वर भी है। लखनलाल चुनाव प्रचार के दौरान खुद को गरीब परिवार से आना और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला बता रहे हैं, लेकिन शपथ पत्र के अनुसार उनके पास लाखों की संपत्ति है.

2018 में हारने के बाद 12वीं व बीए की पढ़ाई-

कटघोरा विधानसभा से वर्ष 2018 में लखनलाल को पराजय का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग के समक्ष लखन ने अपनी संपति का हलफनामा पेश किया है। उसमें 2022 में ओपन स्कूल की परीक्षा दिलाकर 12वीं की परीक्षा पास की और वर्ष 2023 में सीवी रमन विश्वविद्यालय से बीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा उत्तीर्ण होना बताया है। पिछले विधानसभा चुनाव में वह केवल 10 वीं पर की अहर्ता रखते थे, अब पिछले दो साल के दौरान ही वह बीए फस्र्ट ईयर उत्तीर्ण हो चुके हैं.