Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

विशेषज्ञ ने दिया हाथी मित्रदल के सदस्यों को प्रशिक्षण

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिले के पसान व केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। गांव के आसपास हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों को जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतना आवश्यक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए वनविभाग द्वारा पर्यटन स्थल बुका में हाथी मित्र दल के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन केंदई रेंज अंतर्गत आने वाले हाथी प्रभावित गांवों में वन्य प्राणी की निगरानी तथा सुरक्षा हेतु गठित हाथी मित्रदल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सरगुजा से आमंत्रित हाथी विशेषज्ञ प्रभात दुबे ने हाथी मित्र दल के सदस्यों को हाथी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और हाथियों से सुरक्षा कैसे करनी है, इसके संबंध में बताया। इस अवसर पर केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के अलावा डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में हाथी मित्रदल के सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि 43 हाथियों का दल पसान रेंज के नवामुड़ा गांव में लगातार चौथे दिन उत्पात मचाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों के फसल को तहस नहस कर दिया। हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वन विभाग नुकसानी का आंकलन करने में जुटा हुआ है।