संविधान दिवस पर छात्रों के शरारिक एवं मानसिक विकास संबंधित आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
संविधान दिवस पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भँवर में छात्रों के शरारिक एवं मानसिक विकास हेतु प्राचार्य के दिशा निर्देश पर पीटी, प्रेरणात्मक कहानी, परिचय, शब्द उच्चारण, वीडियों दिखाकर, बुद्धि लब्धि परीक्षण किया गया,एवं विभिन्न खेल का आयोजित किया गया, इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने संविधान निर्माता-बाबा भीम राव अम्बेडकर की जीवनी पर पर प्रकाश डालते हुए इनके बताए मार्ग पर सतत चलते रहने के लिए प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम में कार्यलयींन कर्मचारियों तथा ग्रंथपाल- राज कुमार चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रहा.
