15 साल में भाजपा के लखन ने हमारे समाज के लिए चबूतरा तक नही बनवाया, कांग्रेस के जयसिंह ने दिया करोड़ों की सौगात : नत्थू लाल (जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज)
आकाशवाणी.इन
15 साल में भाजपा के लखन ने हमारे समाज के लिए चबूतरा तक नही बनवाया, कांग्रेस के जयसिंह ने दिया करोड़ों की सौगात. ये कहना है सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष नत्थू लाल यादव का, उन्होंने कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लखन लाल देवांगन को महापौर रहते हमने कई बार सामाजिक भवन के लिए आवेदन दिया निवेदन किया पर उन्होंने किसी प्रकार कोई ध्यान नही दिया. 15 साल भाजपा की सरकार रही और हम सिर्फ उनके पीछे घूमते रहे, लखन महापौर, विधायक, संसदीय सचिव रहे फिर भी हमारी मांगे पर कोई ध्यान नही दिया गया. कांग्रेस की सरकार बनते ही जयसिंह ने हमारे समाज के लिए मड़वारानी, कनकी सहित जगह जगह भवन दिया, करोड़ों रुपयों की स्वीकृति दिलाई. ऐसे जनहितकारी विधायक मंत्री जयसिंह को समाज की ओर से साधुवाद.
चुनाव के ठीक पहले सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष नत्थू का सुनिए ये बयान.
