Sunday, June 29, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

बालको में युवक ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस कर रही जाँच

कोरबा/बालको/ आकाशवाणी.इन

बालको नगर में अज्ञात कारण से एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने जब फांसी लगाई तब वह घर पर अकेला था। परिवार वाले ने युवक को फांसी पे लटके देखा उसके बाद आनन फानन ने निचे उतरा गया ,उसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और शव बालको अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के राम दास महंत उम्र 35 निवासी परसाभाठा बालको नगर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर फांसी लगा ली। जब युवक ने फांसी लगाई, तब वह घर पर अकेला था। मृतक के दो छोटे मासूम बच्चे है मृतक की फांसी लगाने की वजह अज्ञात है पुलिस मामले की जांच कर रही है.