CG BREAK : IAS Mahadev Kanvre को अतिरिक्त प्रभार, बनाये गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, आदेश जारी
आकाशवाणी.इन
रायपुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस महादेव कांवरे को वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय का कुलपति का भी प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश नियमित कुलपति के नियुक्ति तक प्रभावी रहेगा। राजभवन न इस संबंध में अधिसूचन जारी कर दी है।
