Viral On Social Media : सेल्फी की दीवानगी में युवक पहुंचा गया मौत के करीब, फिर गार्ड ने दो लात मारकर बचा ली जान
आकाशवाणी.इन
हम आपके साथ एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक युवक की हरकत देखकर आप दंग रह जाएंगे. आपने सुना होगा कि सेल्फी लेते वक्त किसी युवक की मौत हो गई या सेल्फी लेते वक्त कोई युवक पहाड़ से गिर गया.
आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उस वीडियो में एक युवक ऐसी ही हरकत कर रहा है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अब दोबारा Selfie मत लेना …
🧐😁🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/p2P8rgl8WJ— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 14, 2023
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक केदारनाथ में बने हेलीपैड के पास वीडियो बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला होता है, लेकिन युवक को देखकर हेलीकॉप्टर रुक जाता है. वहां तैनात गार्ड का नजर युवक की इस हरकत पर पड़ता है. इसके बाद क्या होता है. गार्ड युवक का पीछा करते हैं उसे खूब मारते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बड़ी गलती कर रहा था. अगर पायलट की नजर नहीं पड़ती तो युवक घटना का शिकार भी हो सकता था.
