Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत पम्प हाउस में किया महापौर ने पौधों का वितरण

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा कल गुरुवार महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 मैगजीनभांठा बस्ती में घर-घर जाकर बस्तीवासियों को विभिन्न प्रजातियों के औषधि पौधें, फलदार, छायादार पौधें व अन्य प्रकार के पौधों का निःशुल्क वितरण किया। घर-घर पौधा कार्यक्रम के तहत वन विभाग के सहयोग से निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में पौधों का वितरण किया जाना हैं। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित परिसर में 11 जुलाई महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निःशुल्क पौधा वितरण 2023 के तहत ’’ पौधा तुंहर द्वार ’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ कराया गया था। योजना के तहत निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में पौधों से भरी वाहन जायेगी तथा द्वार-द्वार पहुंचकर औषधि पौधे, फलदार, छायादार पौधा जिसमें आम, जामुन, नीम, बेल, नीबू, कटहल, मुंनगा, सीताफल, पपीता, अनार आदि प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जायेगा।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने प्रत्येक वार्ड के लोगों से अपील की है कि पौधों को आप अपने घरों के आसपास जरूर लगाये। श्री प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए वातावरण को स्वच्छ बनाने में आप अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर पौधों का पोषण कर अपना योगदान दें। पौधों के रोपण के साथ उसका संरक्षण भी अतिआवश्यक है, फलदार तथा छायादार पौधों का वितरण किया। ंसहयोग के लिये वार्डवासियों को धन्यवाद प्रदान किया। इस अवसर पर एल्डरमेन रामगोपाल यादव, मोनू श्रीवास, जितेन्द्र डडसेना, गायत्री चौहान, राजेशपाल, हेमसाय चौहान, प्रेमलाल, चन्द्रिका प्रजापति, मन्दाकिनी चन्द्रा के साथ ही अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।