Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

कांग्रेस को दुबारा सत्ता में लाने प्रयास करें : प्रशांत मिश्रा

छत्तीसगढ़/ आकाशवाणी.इन

सूरजपुर जिले के विधान सभा भटगांव के ब्लाक लटोरी में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में राज्य गो सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा शनिवार 8 जुलाई को ग्राम शिवनंदनपुर के बूथ क्रमांक 221, से 225 के बूथ समिति के साथ ही सेक्टर कमेटी एवम जोन कमेटी के सदस्यों से चर्चा की। शासन के योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर लाभ दिलाने की बात कही.


कार्यक्रम में जिला कांग्रेस की अध्यक्ष भागमती राजवाड़े,ब्लाक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, सत्यनारायण सिंह, गुरमीत सिंह, अंशुल गोयल, अनिल गुप्ता सहित जनपद सदस्य एवम वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे जिन्होंने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लिया। और पूरी मजबूती के साथ चुनाव में फिर से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी आने वाले थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा निरस्त हो गया था.