NTPC कोरबा CSR, मैत्री महिला मंडल और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव बैच का समापन समारोह
राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन
रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव (retail sales executive) बैच का कार्यक्रम एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत ACF SEDI के द्वारा चलाया गया। यह ट्रैनिग प्रोग्राम रोजगार उन्मुख है, जिसमे सभी प्रशिक्षणार्थी को सेल्स एसोसिएट का कार्य सिखाया जाता है एवं ट्रेनिंग पश्चात् उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाते है जो रिटेल प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे रिलायंस, टाटा इंटरप्राइजेज, विशाल मेगा मार्ट , फ़्लिपकार्ट, जैसे जगहों में रोज़गार भी उपलब्ध कराया जाता है ।
प्रशिक्षण में सेल्स एसोसिएट की ट्रेनिंग के साथ साथ व्यक्तित्व विकास (personality development) का अनुबाव तथा ज्ञात भी किया जाता है। जिसमे इंटरव्यू स्किल्स/ साक्षात्कार कौशल आदि के बारे में भी बताया जाता है। 05 जुलाई 2023 के समापन समारोह में सभी युवतियों को एनएसडीसी (NSDC) प्रमाणित सर्टिफिके एवं फिलिपकार्ट कंपनी में वीजयवाड़ा में जॉब के ऑफर लेटर/ काम का प्रस्ताव पत्र भी प्रदान किया गए।
समारोह में मैत्री महिला मंडल की अध्यक्षा मति राव एवं अन्य सदस्य शामिल थे। एनटीपीसी सीएसआर शशांक छाजेड एवं सीएसआर टीम के अन्य सदस्य आधिकारी शामिल थे । अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के जोनल मैनेजर मिथुन कुमार पालीवाल अपनी टीम के साथ मौजूद थे। सभी ने ट्रेनीज को बधाई दी और सेल्फ डिपेंड होने के लिया प्रेरित किया।
