Sunday, August 17, 2025
धमतरी

21 नवम्बर को होगी काउंसलिंग

धमतरी/ आकाशवाणी.इन

जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को पात्रता अनुसार चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदांकन के लिए आगामी 21 नवम्बर को काउंसिलिंग की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित इस काउंसिलिंग में संबंधित युवाओं को उपस्थित होने कहा गया है। बताया गया है कि नियत तिथि को उपस्थित नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदक की पदस्थापना विभाग द्वारा अपने स्तर से की जाएगी। इसके बाद स्थान परिवर्तन संभव नहीं होगा।