दिल्ली मेट्रो में सवार होकर DU के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM Modi, सफर कर रहे यात्रियों से की मुलाकत
आकाशवाणी.इन
दिल्ली, प्रधानमंत्री को आज शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो स्टेशन में जिसने भी देखा वो हैरान हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी न सिर्फ मेट्रो पहुंचे बल्कि टोकन लेकर मेट्रो में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सफर लोगों के साथ काफी बातचीत भी की। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की यात्रा की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किया। pic.twitter.com/awhvJinGfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
वे सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। मेट्रो में यात्रियों के साथ बातचीत भी की। DU में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए। PM यहां 3 बिल्डिंग्स की वर्चुअल नींव रखेंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत की। pic.twitter.com/6FILZJnmKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
