Monday, August 4, 2025
Crimeछत्तीसगढ़महासमुंद

Crime News :ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरिया गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी, मोबाइल सहित नगद रुपए बरामद

आकाशवाणी.इन

महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सट्टा पट्टी, तीन मोबाइल और 4,200 नगद रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों सटोरियों द्वारा शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम कर रहे थे। गिरफ्तार सटोरियों में रितिक सिन्हा पिता मूलचंद सिन्हा बीटीआई फारेस्ट कालोनी निवासी, नीलमणि साहू पिता भारत भूषण साहू बीटीआई रोड विनय शर्मा पिता अजय शर्मा राम रहीम नगर महासमुंद निवासी को हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 6,7 के तहत कार्रवाई की गई है।