Sunday, August 3, 2025
Crimeछत्तीसगढ़

छात्रा से अश्लील हरकत, शिक्षक को जेल

आकाशवाणी.इन

अंबिकापुर , आज भी लोग टीचर को गुरु जी कहकर संबोधित करते हैं। इस शब्द के पीछे एक संस्कार और एक सभ्यता दिखती है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गुरु जैसे दायित्व को कलंकित करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। एक गुरु में अपनी ही एक छात्रा से अश्लील हरकत की है। जब छात्रा ने विरोध किया, तो नंबर कम करने की धमकी भी दे डाली।

जिला कोरिया के चरचा निवासी 37 वर्षीय इनायत उल्ला खान ने 21 फरवरी 2018 को 11वीं की छात्रा को पढ़ाई में कमजोर होने का हवाला देकर अपनी कोचिंग में बुलाया था। कोचिंग में छात्रा अपनी सहेली के साथ गई थी. कोचिंग खत्म होने के बाद जब उसकी सहेली घर जाने के लिए निकली, तो शिक्षक ने छात्रा को पकड़कर उससे अश्लील हरकत शुरू कर दिया. छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया, तो उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी।