Saturday, August 2, 2025
Social workकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

रक्तदान महादान: करते रहना चाहिए अच्छा लगता है- अंजना सिंह

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन

रक्तदान ‘जीवनदान’ है। आपका रक्त अमूल्य है इसके द्वारा जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उक्त कथन रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्व. बिसाहु दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय मे रक्त दान करते अंतर्राष्ट्रीय कवित्री व ऑल इंडिया ली नेस डिस्ट्रिक सचिव सेवा गतिविधि अंजना सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि रक्त दान करते रहना चाहिए अच्छा लगता है. नई ऊर्जा का संचार होता है,

आइए हम सब मिलकर “स्वैच्छिक रक्तदान” हेतु सभी को जागरूक करें। 

आप सभी को “विश्व रक्तदाता दिवस” की बधाई एवं शुभकामनाएं.