Saturday, August 2, 2025
छत्तीसगढ़रायपुर

विस अध्यक्ष डॉ महंत ने शहीद विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर/आकाशवाणी.इन 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। विस अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, विद्याचरण शुक्ल भारतीय राजनीति के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक रहे है उन्होंने 1957 में पहली बार महासमुंद से लोकसभा चुनाव जीता और सबसे युवा सांसद बने, वे नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। 1966 में पहली बार इंदिरा गांधी की कैबिनेट में शामिल हुए।

राजनीतिक सफर के दौरान उन्हें कई बेहद महत्त्वपूर्ण मंत्रालय मिले जैसे दूरसंचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, सूचना एवं प्रसारण, विदेश, संसदीय, जल संसाधन। विस अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, माओवादियों की कायराना करतूत 25 मई को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में काफिले पर हमला हुआ, जिसमें वीसी शुक्ल भी शामिल थे। घायल शुक्ल का इलाज दिल्ली के गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में किया जा रहा था। अस्पताल में ही 11 जून को वीसी शुक्ल का निधन हुआ और वे हम सबको छोड़कर चले गये।