Saturday, August 2, 2025
AccidentNATIONAL NEWSमुंबई

Big Breaking : विहार कर रहीं 2 जैन साध्वी का सड़क हादसे में देवलोक गमन

मुंबई/आकाशवाणी.इन 

नासिक की ओर विहार कर रही श्रमणसंघीय जैन साध्वी सिद्धायीका म.सा. और हर्षायीका म.सा. का गुरूवार को देवलोक गमन हो गया। विहार के वक्त वे कसाराघाट के पास तभी सड़क हादसा घटित हो गया। दिवंगत आत्माओं की स्मृति में श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। महासती अकोला श्रीसंघ के वरिष्ठ सुश्रावक बन्सीलाल राका और सुवालाल राका की सांसारिक दोयती व वीर पिता सुरेशसिंग मुनोत की बेटी थी। वे आनंद सुराणा की साली और सुश्राविका अक्षया सुराणा की बहनें थी।