पटवारियों पर एस्मा लगाना बेहद निंदनीय, भूपेश सरकार अपना रही तानाशाही रवैया: कोमल हुपेंडी
भानुप्रतापपुर/आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल पर राज्य सरकार ने एस्मा लगा दिया है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार पटवारियों से बात करने के बजाए उन पर कार्रवाई कर रही है। यह बेहद निंदनीय है। पूरे प्रदेश के लोग परेशान हैं। राजस्व का पूरा काम-काज प्रभावित हो रहा है, लेकिन भूपेश सरकार उनसे बात करने के बजाए उन्हें धमकाने का काम कर रही है.
हुपेंडी ने कहा प्रदेश में भूपेश सरकार की तानाशाही चल रही है। हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की जनता दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हड़ताल के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। भूपेश सरकार की पटवारियों पर की गई कार्रवाई तानाशाही है. सरकार समाधान निकालने के बजाय उनसे उलझ रही है। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये समझ लें कि उलटी गिनती शुरु हो गई है.
भूपेश सरकार सत्ता में आने के बाद से ही अंहकार में डूबी हुई है। लगातार प्रदेश के सभी वर्गों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है। सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। बीते 25 दिनों से पटवारियों का आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार ने पटवारियों से बात करना वाजिब नहीं समझा। प्रदेश के मुखिया चुनावी दौरे में व्यस्त है और जनता पस्त है.
जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कहा आम आदमी पार्टी पटवारियों के आंदोलन और उनकी मांगों का समर्थन करती है। ये पटवारियों के मान सम्मान की लड़ाई है। पटवारी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए पटवारियों के आंदोलन के साथ आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है। उन्होंने कहा, “आप” भूपेश सरकार से मांग करती है कि पटवारियों पर लगाए एस्मा को तुरंत वापस ले और उनकी सभी मांगों को अविलंब पूरी करें। जिससे प्रदेश के लोगों को राहत मिल सके.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता शशि कुमार उइके, तुलसी कड़ियाम, ओमप्रकाश नरेटी आदि उपस्थित थे.
